Skip to main content
 

प्रधानमंत्री आवास
योजना

 

ऑनलाइन जन्म
प्रमाण पत्र

ई-गवर्नेंस सरकार और नागरिकों के बीच एक सेतु है, जिसमें दोनों को उन्नत तकनीक से परस्पर लाभ प्राप्त होगा। ई-गवर्नेंस का एकमात्र उद्देश्य नागरिकों को जल्द से जल्द सेवाएं प्रदान करना है।

नाशी खांन,अध्यक्ष, नगर पंचायत सहावर ।

अपील

एक कदम ई गवर्नेंस की ओर

हमारी प्रमुख रिपोर्ट्स व जानकारियां अब ई गवर्नेंस के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध |

ई टेंडर

1 सितम्बर 2017 से सभी टेंडर ऑनलाइन ई टेंडर की वेबसाइट etender.up.nic.in पर प्रदर्शित होंगे |

अधिक जाने
बैलेंस शीट

बैलेंस शीट तैयार करके उसको वेबसाइट को ऑनलाइन किया गया है ताकि उसको प्रदर्शित किया जा सके |

अधिक जाने
एस०एल०बी० रिपोर्ट

पोर्टल पर उपलब्ध सर्विस लेवल बेंचमार्किंग रिपोर्ट शहरी क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है |

अधिक जाने
गृह कर

अपनी सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी आवासों से निश्चित समयावधि के अतंर से गृह कर जमा कराया जाता है |

अधिक जाने

कुछ अन्य सेवाएँ

अपने आस-पास को स्वच्छ रखने का कार्य स्वच्छता के लिए प्रेरित करता है। साफ-सफाई रखने से आपको खुद को और अपने आस-पास के सभी लोगों को स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी।

प्रमोद बैसअधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत सहावर ।
जन्म मृत्यु पंजीकरण

जन्म मृत्यु पंजीकरण व जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन ई डिस्ट्रिक्ट योजना में जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से लिए जा रहे है |

अधिक जाने
शिकायत दर्ज करें

जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से या हमारे संपर्क फॉर्म भरकर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है |

अधिक जानें
जल है अनमोल

जल अनमोल है नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत नगर में जलापूर्ति करती है तथा जलकर जमा करती है |

अधिक जाने
गृह कर

अपनी सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी आवासों से निश्चित समयावधि के अतंर से गृह कर जमा कराया जाता है |

अधिक जाने
लाइसेंस

विभिन्न प्रकार के लाइसेंस जारी करना तथा निश्चित समयांतराल पर इन लाइसेंस का नवीनीकरण कराना |

अधिक जाने
भवन अनुमति

नगर निकाय द्वारा नगरीय के नियोजन हेतु नगरीय क्षेत्र व बार्ड में भवन अनुमति दी जाती है |

अधिक जाने